
मीरा-भाईंदर। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की योजना, सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध फेरीवालों और यातायात प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को महानगरपालिका मुख्यालय में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद शर्मा ने की। बैठक में अवैध फेरीवालों, सार्वजनिक सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और परित्यक्त वाहनों के कारण नागरिक सुविधाओं पर पड़ रहे प्रभाव, यातायात जाम और शहर की स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही, नागरिक सुविधाओं की कार्यक्षमता में सुधार लाने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया गया।
अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित आदेश
शहर के मुख्य मार्गों, चौकों और बाजार क्षेत्रों में अवैध फेरीवालों के कारण उत्पन्न होने वाली यातायात समस्या और स्वच्छता के मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक स्थानों, फुटपाथ और सड़कों पर बने अवैध निर्माणों को तत्काल हटाने के आदेश सभी प्रभाग अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर लंबे समय से खड़े परित्यक्त वाहनों की पहचान कर उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त शर्मा ने नागरिक सुविधाओं में सुधार और शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महानगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डॉ.संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 1) प्रकाश गायकवाड़, शहर अभियंता दीपक खांबित, अतिक्रमण विभाग प्रमुख नरेंद्र चव्हाण, प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 6 के सहायक आयुक्त, पुलिस निरीक्षक, फेरीवाला पथक प्रमुख, यातायात पुलिस निरीक्षक और अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। महानगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे।