
मीरा रोड। मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस की अपराध शाखा इकाई (जोन I) ने मीरा रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से सोने की चेन चुराने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंश साहिल राज (21) के रूप में हुई है, जिसे सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उसका साथी अभी भी फरार है। पुलिस के मुताबिक, अंश और उसका साथी 12 मार्च, बुधवार को शाम करीब 5:15 बजे मीरा रोड (पूर्व) स्थित शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स पहुंचे। ग्राहक बनकर आए अंश ने सोने की चेन खरीदने की बात कही और 80,000 रुपये से अधिक मूल्य की एक चेन पसंद की। इसके बाद उसने बहाना बनाया कि वह यह चेन अपने साले को दिखाना चाहता है, जो शोरूम के बाहर इंतज़ार कर रहा था। मौका मिलते ही अंश चेन लेकर बाहर भागा और दोनों आरोपी बाइक पर फरार हो गए।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
घटना के बाद मीरा रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और संयुक्त आपराधिक दायित्व के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से आरोपियों के भागने के संभावित मार्गों का पता लगाया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ट्रेन से गुजरात की ओर भाग रहे थे। पुलिस टीम ने तुरंत सूरत में अपने रेलवे समकक्षों को सतर्क किया। गुरुवार, 13 मार्च को जब ट्रेन उधना रेलवे स्टेशन पहुंची, तो अंश को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि अंश पहले भी मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में शामिल रह चुका है, जिनके खिलाफ मीरा रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस अंश के साथी की तलाश में जुटी है और मामले की आगे जांच जारी है।