
मुंबई। छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया अभिवादन। इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोऱ्हे, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, अन्य पिछड़ा वर्ग और बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे, पणन मंत्री जयकुमार रावल, राज्य मंत्री पंकज भोयर, राज्य मंत्री मेघना बोर्डीकर, राज्य मंत्री योगेश कदम, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे सहित अन्य विधायिका सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।