
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दिवंगत सार्वजनिक हस्ती बालासाहेब देसाई की 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई के पवनगढ़ (बी-4) स्थित सरकारी आवास पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। कार्यक्रम में बालासाहेब देसाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विधान परिषद के सभापति प्रा.राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई, शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे, लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर, रोहियो मंत्री भरत गोगावले, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालासाहेब देसाई के समाजसेवा में दिए गए योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।