Sunday, March 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedउद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला – 'फर्जी देशभक्ति-हिंदुत्व' का लगाया आरोप

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला – ‘फर्जी देशभक्ति-हिंदुत्व’ का लगाया आरोप

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को उत्तर-पूर्व मुंबई में आयोजित संकल्प शिविर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष का सफाया होने वाला है और भाजपा की “फर्जी देशभक्ति” को उजागर किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और संघ का हिंदुत्व केवल एक फेक नैरेटिव है और असली हिंदुत्व शिवाजी महाराज की विचारधारा में निहित है। ठाकरे ने ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र में अपनी राजनीतिक ताकत वापस लाएंगे और भाजपा को “जय शिवाजी, जय भवानी” कहने पर मजबूर करेंगे।
भाजपा नेताओं के दुबई जाने पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के विचारों को मानने वाले लोग दुबई जाकर भारत-पाकिस्तान मैच देख रहे थे और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं या आदित्य ठाकरे ऐसा करते तो भारी हंगामा खड़ा हो जाता। उन्होंने यह भी दोहराया कि जब तक पाकिस्तान भारत के प्रति सकारात्मक रुख नहीं अपनाता, तब तक उसके साथ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए, यही बालासाहेब ठाकरे की नीति थी।
संघ पर निशाना – ‘हमें हिंदुत्व सिखाने चले हैं’
संघ की आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे लोग हमें हिंदुत्व सिखाते हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ही नहीं थे और जिन्होंने देश की जड़ें खो दी हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि संघ के सदस्य केवल छत पर लाठी-डंडे लेकर बैठते हैं।
फडणवीस सरकार पर तंज – महिलाओं को 2100 रुपये देने की चुनौती
उद्धव ठाकरे ने प्रयागराज कुंभ मेले में अपनी गैरमौजूदगी को लेकर भी व्यंग्य किया और महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “कल बजट पेश होगा और फडणवीस किसानों को कर्ज मुक्त बताएंगे, लेकिन मैं अपनी प्यारी बहनों को 2100 रुपये देने की घोषणा करूंगा, देखते हैं कि फडणवीस मेरी बराबरी कर पाते हैं या नहीं।”
महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ते तनाव के संकेत
महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ते तनाव के बीच उद्धव ठाकरे लगातार भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट पर हमलावर हैं और राज्य सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments