
नई दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट ने ‘महिला सम्मान योजना’ को मंजूरी दे दी है, जिससे राजधानी की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही, सरकार ने महिला समृद्धि योजना के पंजीकरण की तारीख तय कर दी है और दिल्ली में उज्ज्वला योजना के विस्तार का भी ऐलान किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की बहनों से जो वादा किया था, उसे पूरा करेंगे। पहले की सरकारों ने महिलाओं की उपेक्षा की, लेकिन हम आपकी अपेक्षाओं को पूरा करके दिखाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है और दिल्ली सरकार भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर उज्ज्वला योजना को दिल्ली में लागू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और सब्सिडी मिलेगी। सरकार का दावा है कि इस पहल से हजारों महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।