
बीड। बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरों से व्यथित होकर केज तालुका के जानेगांव के 23 वर्षीय अशोक शिंदे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस चार्जशीट में शामिल इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे जिले में भारी आक्रोश फैल गया था। अशोक शिंदे ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। प्रदर्शन के बाद, घर लौटने पर उसने अपनी बहन अश्विनी माने को फोन किया और अपनी भावनात्मक स्थिति व्यक्त की। उसने बहन को बताया कि वह बेहद परेशान है और कोई कठोर कदम उठा सकता है। अश्विनी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन काट दिया। कुछ ही देर बाद उसने आत्महत्या कर ली। अशोक के भाई शिवराज शिंदे ने भी इस घटना की पुष्टि की। संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने शिंदे परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और लोगों से अपील की कि वे इस तरह के कदम न उठाएं, बल्कि न्याय की लड़ाई में एकजुट रहें।