
ठाणे। अंबरनाथ पूर्व स्थित जेपी रीजेंसी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। कथावाचक वेंकटेशाचार्य श्री निलेश जी महाराज ने भगवान के भक्तों की महिमा का विस्तृत वर्णन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रस में सराबोर कर दिया। कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसकी भव्य झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार और शुद्ध पेयजल की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पावन अवसर पर शिवसेना नेता प्रमोद चौबे, महेश पाठक, अनिल चौबे, बाहुबली यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण किया।