Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसंपत्ति कर बकाया पर बीएमसी की सख्त कार्रवाई, चांदिवली में 18 संपत्तियां...

संपत्ति कर बकाया पर बीएमसी की सख्त कार्रवाई, चांदिवली में 18 संपत्तियां जब्त

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने 178.64 करोड़ रुपये के संपत्ति कर बकाया को लेकर चांदिवली में एक रियल्टी कंपनी की 18 संपत्तियां जब्त कर ली हैं। बीएमसी ने साफ कर दिया है कि यदि 21 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया गया, तो इन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। बीएमसी के मूल्यांकन और संग्रह विभाग ने कई नोटिस और फॉलो-अप के बावजूद कंपनी द्वारा कर भुगतान न करने पर यह कार्रवाई की है। जब्त संपत्तियों में भूमि भूखंड, आवासीय और वाणिज्यिक भवन, और औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 203, 204, 205 और 206 के तहत जब्ती और नीलामी नोटिस जारी कर रहा है। अधिकारियों ने संघर्ष नगर, चांदिवली में संपत्तियों पर जब्ती नोटिस चिपका दिए हैं।
हाई कोर्ट के आदेश का हवाला
बीएमसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश (याचिका संख्या 2592/2013) का भी जिक्र किया है, जिसमें कर भुगतान न होने पर संपत्तियों की नीलामी की अनुमति दी गई है।
वसूली अभियान तेज: बीएमसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6,200 करोड़ रुपये का संपत्ति कर संग्रह लक्ष्य रखा है। अब तक 4,823 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं, जबकि 31 मार्च 2025 तक 1,377 करोड़ रुपये की वसूली अभी बाकी है। इस कदम से बीएमसी ने साफ संकेत दिया है कि कर बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर की नागरिक परियोजनाओं के लिए जरूरी राजस्व जुटाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments