
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने राजभवन मुंबई में संत रविदास की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नरनावरे, राज्यपाल के उप सचिव एस. राममूर्ति, राज्यपाल के गृह नियंत्रक जितेंद्र वाघ, और राजभवन तथा राज्य पुलिस के कई कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। यह समारोह संत रविदास के योगदान को याद करते हुए उनकी teachings और समाज के प्रति उनकी सेवा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक अवसर था।