मुंबई। नीरज कुमार दोहरे ने 29 जनवरी 2025 को मध्य रेल, मुंबई के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एसडीजीएम) का पदभार ग्रहण किया। वे 1991 बैच के भारतीय रेलवे भंडार सेवा (आईआरएसएस) के अधिकारी हैं। हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद उन्होंने 30 नवंबर 1992 को भारतीय रेलवे में अपनी सेवा शुरू की। एसडीजीएम बनने से पहले वे 2022 से 2025 तक मध्य रेल के सोलापुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। श्री दोहरे ने 2017-18 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आईआईपीए), नई दिल्ली से लोक प्रशासन में मास्टर्स डिप्लोमा किया और उन्हें सामग्री प्रबंधन, खरीद, स्क्रैप बिक्री और स्टोर डिपो संचालन में व्यापक अनुभव है।
अपने शानदार करियर में उन्होंने भारतीय रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है। वे 2019-22 तक मध्य रेल में मुख्य सामग्री प्रबंधक, 2018-19 में कोंकण रेलवे में मुख्य सामग्री प्रबंधक, 2015-17 में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में रेलवे स्टोर्स इन्वेंटरी कंट्रोल के निदेशक रहे। इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। मध्य रेल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के रूप में श्री नीरज कुमार दोहरे अपने अनुभव और दक्षता के साथ रेलवे की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार हैं।