महासमुंद(छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महासमुंद की लेखा अधिकारी कविता पटवर्धन 37 साल 3 महीने और 11 दिन की सफलतापूर्वक शासकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यपालन अभियंता चंद्रहास जांगड़े ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे शांत स्वभाव की अधिकारी थीं और कार्यालय को हर प्रकार से उनका सहयोग मिलता रहा। स्टाफ के सदस्यों ने भी उनके साथ बिताए समय को स्मरण किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से हीना कुर्रे, प्रभात जोल्हना, अभिषेक साहू, सहायक अभियंता ललित सिन्हा, नागेंद्र सिन्हा, शेखर चंद्राकर, उप अभियंता महेंद्र कुमार सोनबेर, मानचित्रकार संयोगिता साहू, सहायक ग्रेड-2 अरविंद दास, डाटा एंट्री ऑपरेटर शशिकांत मांढरे सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।