Thursday, January 2, 2025
Google search engine
HomeठाणेUlhasnagar: उल्हासनगर में मनसे ने किया आंदोलन

Ulhasnagar: उल्हासनगर में मनसे ने किया आंदोलन

उल्हासनगर: स्थानीय महानगरपालिका की प्रभाग समिति-1 की अधिकांश सड़कों की स्थिति ठीक नहीं हैं, गड्ढों वाली सड़कों को तत्काल बनाए जाने और उल्हासनगर महानगरपालिका के स्कूल (Ulhasnagar Municipal Corporation Schools) की मरम्मत (Repair) के साथ ही पैनल के सार्वजनिक शौचालयों को बेहतर बनाए जाने की मांग को लेकर मनसे (MNS) ने प्रदर्शन (Protest) किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहद पुलिस स्टेशन परिसर , गुलशन नगर, उल्हासनगर-1 बस अड्डा क्षेत्र, सेंचुरी नाका से खेमानी, मच्छी मार्केट रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. भोसले अस्पताल से बिरला मंदिर के बीच की सड़क पर दोपहिया वाहन तक चलाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

महानगरपालिका ने दिया लिखित में आश्वासन
मनसे के शहर संगठक मैनुद्दीन शेख के नेतृत्व में मनसे के पदाधिकारी और परिसर के नागरिकों ने तानाजी नगर में ऊक्त मांग को लेकर अनशन शुरू किया था, लेकिन शाम को महानगरपालिका के अधिकारी अनशन स्थल पहुंचे औक प्रलंबित कामों को जल्द से जल्द शुरू करने का लिखित आश्वासन देने बाद मनसे ने अपना आंदोलन देर शाम को वापस ले लिया। पुराने, जर्जर पानी की पाइपलाइन फटने और सड़क पर बहने से लाखों लीटर पानी बर्बादी रोकने की मांग भी इस आंदोलन में शामिल थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments