Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमहाराष्ट्र में 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे...

महाराष्ट्र में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे उद्घाटन

मुंबई। कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा राज्य नवाचार सोसायटी के अंतर्गत 16 जनवरी 2025 को ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी इसमें विशेष रूप से शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से 1000 से अधिक स्टार्टअप्स विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रौद्योगिकी, कृषि, सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और पर्यटन से भाग लेंगे। प्रमुख उद्योगजगत की हस्तियों, जैसे मैरिको लिमिटेड के चेयरमैन हर्ष मारिवाला, अपग्रेड के सह-संस्थापक रोनी स्क्रूवाला, नायक की संस्थापक फल्गुनी नायर और गूगल के वेंचर कैपिटल के ग्लोबल हेड अपूर्व चमारिया समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी, जहां निवेशकों की जरूरतों और उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में घोषित किया है, और यह आयोजन युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। कौशल विकास सचिव गणेश पाटिल और आयुक्त प्रदीप कुमार डांगे ने सभी से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments