
पुणे। भोसरी के आलंदी रोड पर 16 दिसंबर को हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 28 वर्षीय महिला खुशबू राजकरण हरिजन की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब खुशबू के पति, 25 वर्षीय राजकरण गणेशप्रसाद साकेत के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई और गुस्से में आकर उसने खुशबू को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने के बाद खुशबू गिर पड़ी और उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लग गई। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 21 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में राजकरण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे 23 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 16 दिसंबर की रात करीब 10 बजे खुशबू और राजकरण के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में आकर राजकरण ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा, जिसके कारण वह गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लग गई। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और वह 21 दिसंबर को शाम 7:30 बजे मृतक हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।