
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने क्रिसमस और नए साल के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, क्रिसमस का त्यौहार हमें ईसा मसीह के महान जीवन की याद दिलाता है, जो प्रेम, साहस, करुणा और क्षमा जैसे महान मूल्यों से परिपूर्ण था। यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशी, संतोष, शांति और समृद्धि लेकर आए। मैं क्रिसमस और नए साल के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। राज्यपाल ने सभी से अपील की कि वे इस त्यौहार को सामूहिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना से मनाएं।