मुंबई। अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर मान्यता प्राप्त के लिए हुए चुनावों में सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ(CRMS) ने मध्य रेलवे में पहली प्राथमिकता से जीत हासिल की। इस सफलता के उपलक्ष्य में CRMS अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी ने अपने पैनल “वटवृक्ष एकच लक्ष्य” के साथ शिवसेना भवन में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस अवसर पर CRMS अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी के साथ रेल कामगार सेना के कार्यकारी अध्यक्ष संजय जोशी, महामंत्री दिवाकर देव, और रेल कामगार सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद विनायक राऊत भी उपस्थित थे। उन्हें शॉल, श्रीफल, और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुलाकात के दौरान CRMS के कार्यकारी अध्यक्ष वी.के.सावंत, महिला अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पालव, और CST शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजन सुर्वे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि पैनल रेलकर्मियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।