नवी मुंबई। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने खारघर में एक स्पा पर छापा मारकर वेश्यावृत्ति के रैकेट का खुलासा किया। इस कार्रवाई में हॉट स्टोन वेलनेस स्पा की मैनेजर जान्हवी उर्फ संध्या दिनेश चव्हाण (31) को गिरफ्तार किया गया, जो सेक्टर 16, खारघर की निवासी है। छापा शनिवार रात को गुडविल गार्डन, सेक्टर 8 स्थित स्पा में मारा गया। पुलिस ने तीन महिलाओं को बचाया, जिन्हें मसाज सेवाओं की आड़ में देह व्यापार में धकेला गया था।गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजकर रैकेट का भंडाफोड़ किया।
स्पा की मैनेजर चव्हाण ने कथित तौर पर महिलाओं को मसाज थेरेपिस्ट के वैध रोजगार का झांसा देकर वेश्यावृत्ति में धकेला। गिरफ्तार चव्हाण के खिलाफ खारघर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता और संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बचाई गई महिलाओं को रेस्क्यू कर उनकी काउंसलिंग और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से नवी मुंबई में मसाज सेंटर और स्पा के नाम पर चल रहे अवैध रैकेट पर पुलिस की सख्त निगरानी का संकेत मिलता है।