
मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (CRMS) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेई की अध्यक्षता में आगामी मान्यता चुनाव को लेकर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इसमें CRMS के साथ RKS, CRABCEU, AIPMA, और AIRSTSA के प्रतिनिधियों और हजारों रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
महाप्रबंधक कार्यालय तक रैली और OPS की मांग
सभा की शुरुआत CSMT प्लेटफॉर्म नंबर 7 से हुई, जहां से यह रैली महाप्रबंधक कार्यालय होते हुए मोटरमैन लॉबी तक पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों ने “NPS-UPS गो बैक” और “OPS लेकर रहेंगे” के नारे लगाए। रैली में मौजूद कर्मचारियों का उत्साह और उनकी उपस्थिति किसी आंधी की तरह महसूस हो रही थी। सभा को संबोधित करते हुए सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेई ने संघ की उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिसमें महंगाई भत्ता, एसी पास, बोनस, नाइट ड्यूटी अलाउंस, और काम के आठ घंटे का निर्धारण शामिल है। उन्होंने रेल कर्मचारियों को OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) बहाल करने के लिए संघर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आगामी चुनाव में सीआरएमएस के “वट-वृक्ष” पैनल को भारी समर्थन देने की अपील की।
सभी संगठनों का एकजुट समर्थन
सभा को RKS के कार्याध्यक्ष संजय जोशी, महामंत्री दिवाकर देव, CRABCEU के कार्याध्यक्ष राजेश थोरात, और महामंत्री सिद्धार्थ कांबले ने भी संबोधित किया। सभी ने सीआरएमएस की कार्यकुशलता और कर्मचारियों के हितों के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए वट-वृक्ष पैनल को समर्थन देने का आश्वासन दिया। सभा में महिला अध्यक्ष शिल्पा पालव, छाया शेलके, और युवा मंच के मतलूब सिद्दीकी सहित कई महिला और युवा प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी ने कर्मचारियों के अधिकारों के लिए सीआरएमएस के संघर्ष को और मजबूत करने का आह्वान किया। सभा का संचालन मंडल सचिव संजीव कुमार दुबे और प्रशांत ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद कर्मचारियों ने सीआरएमएस और उसके महायुति संगठनों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई। सभा के अंत में सीआरएमएस अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेई और अन्य पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम की जानकारी सीआरएमएस के जोनल मीडिया सलाहकार आर.बी.चतुर्वेदी ने दी।