
मुंबई। आगामी 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक ही चरण में मतदान संपन्न होगा। चुनाव को निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसके तहत भारत निर्वाचन आयोग ने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (EMMC) की स्थापना की है, जो चुनाव से संबंधित सभी समाचारों की निगरानी करेगा। 20 नवंबर को मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले, EMMC टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होने वाले चुनाव संबंधी समाचारों पर नजर रखेगा। किसी भी चुनाव-संबंधी घटनाओं, आचार संहिता के उल्लंघन, या कानून-व्यवस्था के मुद्दों को तुरंत संज्ञान में लेने के लिए मुंबई में प्रत्येक जिले में राज्य और जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।यदि मतदान के दिन या उसके एक दिन पूर्व किसी चैनल पर आचार संहिता उल्लंघन या अन्य संवेदनशील खबर प्रसारित होती है, तो जिला निर्वाचन अधिकारी तुरंत कार्रवाई करेंगे। इस दौरान EMMC की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी ताकि समय पर उचित कदम उठाए जा सकें। मंत्रालय में आज EMMC के कार्यों और उसकी तत्परता पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय राठौड़ ने जिला सूचना अधिकारियों और मीडिया सत्यापन एवं नियंत्रण समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो संचार प्रणाली के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक दयानंद कांबले, नोडल अधिकारी शरद दलवी, कक्ष अधिकारी विवेक जगदाले, श्रीमती कल्पना करांडे और क्षेत्रीय कार्यालय के जिला सूचना अधिकारी भी मौजूद थे।