
मुंबई। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने मंत्रालय में पुष्पांजलि अर्पित की। इस विशेष अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक आर. विमला, सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव दिलीप देशपांडे, और मंत्रालय तथा पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य सचिव सौनिक ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान और इंदिरा गांधी की सेवाओं को याद करते हुए सभी से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।