
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को आगामी विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट का टिकट मिला है। अहमद पहले समाजवादी पार्टी के सदस्य और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने रविवार को इसकी घोषणा की और बताया कि अहमद अब एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। फहाद अहमद का मुकाबला एनसीपी (अजित पवार गुट) की सना मलिक से होगा।