मुंबई। प्रकाश अंबेडकर की अगुआई वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है। इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें से सात मुंबई उपनगरों की विधानसभा सीटों के लिए हैं। मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व, डिंडोशी, मलाड, अंधेरी पूर्व, घाटकोपर पश्चिम, घाटकोपर पूर्व और चेंबूर सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। वीबीए ने बारामती से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार मौजूदा विधायक हैं। पार्टी ने बारामती सीट से मंगलदास निकालजे को मैदान में उतारा है, जिससे यह मुकाबला रोचक हो गया है। वंचित बहुजन अघाड़ी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बनी है। लोकसभा चुनावों के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद, वीबीए ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।