नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक भयानक घटना घटी। एक सिरफिरे व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर कंक्रीट के भारी स्लैब से हमला कर दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर सुबह करीब 3:15 बजे हुई, जब यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए सो रहे थे।
हमलावर ने किया बर्बर हमला
हमलावर, जिसकी पहचान जय कुमार केवट (45) के रूप में हुई है, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने सोते हुए लोगों पर अचानक हमला कर दिया। मृतकों में एक यात्री तमिलनाडु का रहने वाला 40 वर्षीय गणेश कुमार था, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। दो घायलों में एक नागपुर का निवासी है और दूसरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ आरोपी गिरफ्तार
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि आरोपी ने बिना किसी उकसावे के पीड़ितों पर 50 किलोग्राम के कंक्रीट स्लैब से हमला किया, जो रेलवे पटरियों में इस्तेमाल होता है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जय कुमार केवट को हिरासत में लिया। पुलिस को आरोपी के पास कोई रेलवे टिकट नहीं मिला और वह मानसिक रूप से अस्थिर नजर आ रहा है। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि जय कुमार मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और अन्य भिखारियों से बेवजह विवाद करता था। घटना से पहले भी उसका कई लोगों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने यह हमला कर दिया। रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।