पुणे। पुणे में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हेलीकॉप्टर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए किराए पर लिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा पिंपरी चिंचवाड़ बावधन पास हुआ है। यहां कंंसट्रक्शन टेकडी के पास यह हेलिकॉप्टर खाई में गिरा है। इसके बाद हेलीकॉप्टर के मलबे में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक हेलीकॉप्टर में कुल तीन लोग सवार थे और इन तीनों ही लोगों के शव मलबे के पास में ही मिले हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल के सदस्यों के मुताबिक यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। दरअसल सुबह के समय आसमान में घना कोहरा था और मौसम भी खराब था। ऐसे हालात में हेलीकॉप्टर के पायलट को वास्तविक स्थिति का अंदाजा नहीं हो पाया। ऐसे हालात में दुर्घटनाग्रस्त होकर हेलीकॉप्टर पहाड़ियों के बीच खाई में गिर पड़ा। सुनील तटकरे ने पुष्टि की कि हेलीकॉप्टर को चुनाव की अवधि के लिए पार्टी द्वारा बुक किया गया था। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, “हेलीकॉप्टर को पार्टी ने चुनाव पूरा होने तक यात्रा के उद्देश्य से बुक किया था। हम पार्टी की जन सम्मान यात्रा में भाग लेने के लिए एक दिन पहले परली गए थे। तटकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार दोनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मंगलवार रात बीड से मुंबई आए थे। तटकरे के अनुसार, हेलीकॉप्टर रात में रुकने के लिए पुणे में था और बुधवार की सुबह उसे लेने के लिए मुंबई जाने वाला था। उन्होंने कहा हम मुंबई आए और हेलीकॉप्टर पुणे में था। उसे यहां (मुंबई) आकर मुझे सुतारवाड़ी ले जाना था। तटकरे को सुतारवाड़ी में कई कार्यक्रमों में भाग लेना था और उसके बाद मुंबई लौटने की योजना थी। दुखद घटना के कारण, उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा करने का निर्णय लिया। यह हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन द्वारा संचालित था और यह मुंबई जाते समय पुणे के बावधन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, विमान ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स रिसॉर्ट से जुहू जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। इस हादसे ने न केवल पार्टी के सदस्यों में, बल्कि पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ा दी है, और दुर्घटना की जांच की मांग की जा रही है।