मुंबई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मंत्रालय में अंत्योदय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों और अंत्योदय के सिद्धांत को याद करते हुए उनकी विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम किया और उनकी प्रेरणा आज भी सभी के लिए मार्गदर्शक है। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव दीपक मोरे, अवर सचिव सचिन कावले, सहायक कक्ष अधिकारी विजय शिंदे समेत मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पुष्प अर्पित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी।