पूनम दुबे
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने रविवार को दक्षिण मुंबई के विभिन्न जैन संघों द्वारा आयोजित रथयात्रा को प्रार्थना समाज, मुंबई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, भक्तियोग आचार्य यशोविजय महाराज, अचल गच्छाधिपति कलाप्रभसागर सूरीश्वर महाराज, जैन मुनि और जैन संघ के कई सदस्य भी शामिल हुए। राज्यपाल राधाकृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि यह रथयात्रा भगवान महावीर की महान शिक्षाओं की याद दिलाती है, जिनका ज्ञान आज भी मानवता का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य और करुणा के अमूल्य सिद्धांत दिए, जो समाज को शांति और सद्भावना की राह दिखाते हैं। राज्यपाल ने लोगों से इन शिक्षाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का आह्वान किया, ताकि उनके विचार समाज में स्थिरता और समृद्धि ला सकें। रथयात्रा का उद्देश्य भगवान महावीर की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना और समाज में अहिंसा और करुणा का संदेश फैलाना था।