देवेश प्रताप सिंह राठौड़
झांसी। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एनसीसी कैंप के चौथे दिन, झांसी में पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें “ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स” विषय पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के भाषण कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। प्रतियोगियों ने ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स के महत्व पर चर्चा की, और बताया कि कैसे ये खेल सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक हैं।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पुनीत विसरिया, डॉक्टर शिल्पा मिश्रा और डॉक्टर ज्योति कुमारी मिश्रा ने किया। उन्होंने छात्रों की भाषण कला, हाव-भाव, और विचारों की स्पष्टता को ध्यान में रखते हुए उनका मूल्यांकन किया। कानपुर समूह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि तमिलनाडु समूह दूसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि विंग कमांडर प्रियांशु मुखर्जी ने छात्रों को ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया। इस आयोजन के दौरान, कर्नल प्रशांत काकड़, कर्नल अंशुमान सक्सेना, और लेफ्टिनेंट कर्नल परविंदर कौर जैसे अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में सूबेदार मेजर जय प्रकाश और कैप्टन विजय यादव का भी योगदान रहा। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए प्रेरणादायक अनुभव रही, जिससे उन्हें आत्म-संवेदनशीलता और सामाजिक मुद्दों पर विचार करने का अवसर मिला।