मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ठाकरे परिवार का एक और सदस्य चुनावी राजनीति में उतर सकता है। आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेताओं की एक अहम बैठक राजगढ़ में हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मनसे के कई नेताओं ने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनाव लड़ाने की मांग की। बताया जा रहा है कि अमित ठाकरे ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए चुनाव लड़ने के लिए सहमति दे दी है, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे पर ही छोड़ा गया है। गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पहले ठाकरे परिवार के सदस्य थे जिन्होंने सीधे चुनाव लड़ा था और वर्ली सीट से विधायक चुने गए थे। हालांकि, उद्धव ठाकरे खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक चुनाव नहीं लड़ा है और विधान परिषद के सदस्य हैं।
किस सीट से लड़ेंगे अमित ठाकरे?
बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अमित ठाकरे से मुंबई के माहिम, भांडुप या मागाठाणे विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग की। इस पर अमित ठाकरे ने कहा कि वह किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। अब इस पर अंतिम निर्णय राज ठाकरे करेंगे। मनसे ने महाराष्ट्र और मुंबई में अपने बलबूते चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
ठाकरे परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आदित्य ठाकरे ने सीधे चुनावी मुकाबले में हिस्सा लिया है। आदित्य 2019 के विधानसभा चुनाव में वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए थे और ढाई साल तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे। अब अमित ठाकरे ने भी विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना लिया है। हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
मनसे ने तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
मनसे प्रमुख राज ठाकरे अब तक तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। इन सीटों में शिवाड़ी से बाला नंदगांवकर, पंढरपुर से दिलीप धोत्रे, और लातूर ग्रामीण-विदर्भ से राजू उंबरकर शामिल हैं। राज ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि पार्टी 200 से 225 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मनसे की ओर से और कौन से नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे, इसे लेकर स्थिति आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगी। आगामी रविवार को मनसे की एक और बैठक होगी, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।