गढ़चिरौली। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री आत्राम ने अब शरद पवार के गुट में शामिल होने का फैसला किया है। इसके बावजूद कि अजित पवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, भाग्यश्री ने 12 सितंबर को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर गढ़चिरौली जिले के अहेरी में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एनसीपी-एसपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और नेता अनिल देशमुख ने भाग्यश्री का स्वागत किया। इस कदम से यह संभावना जताई जा रही है कि नवंबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच चुनावी टक्कर हो सकती है।
भाग्यश्री आत्राम ने शरद पवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब उनके पिता को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था, तब शरद पवार ने ही उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की थी। उन्होंने इसे शरद पवार के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का तरीका बताया। 1991 में नक्सलियों ने धर्मराव आत्राम को किडनैप कर लिया था, और उस समय शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। भाग्यश्री ने यह भी व्यक्त किया कि उन्हें दुख है कि उनके पिता ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया, खासकर जब एनसीपी में बंटवारा हुआ और अजित पवार गुट महायुति में शामिल हो गया। एनसीपी-एसपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि भाग्यश्री को पार्टी में शामिल करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि वे अपने फैसले पर अडिग थीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) राज्य में अगली सरकार बनाएगा और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इस गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी-एसपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी शामिल हैं।