मुम्बई: पुलिस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के धुले जिला में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, इन लोगों ने अपने घर के दस्तावेज अपने नाम पर कराने का दबाव बनाने के लिए खुद को आग लगाने की कोशिश की है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गणतंत्र दिवस के मौके पर की गई, जब धुले के जिला कलेक्टर अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर रहे थे इसके बाद ही इन लोगों ने हंगामा कर दिया।
मौके पर ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मिट्टी के तेल की बोतलें जब्त कीं और उन्हें हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने कहा कि ये लोग पिछल 30 सालों से भी लंबे समय से धुले शहर के चितौड़ रोड मिल क्षेत्र में रह रहे हैं।
खुद को केरोसिन तेल डालकर जलाया
हाल ही में दिल्ली के एक निवासी ने अपने परिवार के साथ बहस होने के बाद खुद पर केरोसिन डालकर आग लगी ली। इनको बचाने के लिए गई इनकी मां, पत्नी और दो बच्चे भी आग में झुलस गए। पुलिस को आधी रात को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पांच लोग आग में झुलसे मिले। पुलिस ने इन सबको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित का नाम अभिनय बताया गया है, वहीं उनकी मां का नाम प्रशीला गुप्ता था। इन दोनों के अलावा अविनाश की पत्नी नेहा गुप्ता और बेटे रिहान और शिवांश भी जख्मी थे। हालांकि, पत्नी और बच्चे ज्यादा जख्मी नहीं हुए थे लेकिन पीड़ित अविनाश और उनकी मां काफी जल गए थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभिनय को 50 प्रतिशत बर्न इंजरी और उनकी मां प्रशीला को 20 प्रतिशत बर्न इंजरी हुई है।