Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबीजेपी के पास काला धन होगा 1 लाख करोड़ रुपये: संजय राउत

बीजेपी के पास काला धन होगा 1 लाख करोड़ रुपये: संजय राउत

मुंबई। कांग्रेस सांसद धीरज साहु के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान के जरिए भाजपा को निशाने पर लेने की कोशिश की। शिवसेना नेता ने कहा, ‘अगर इंडिया गठबंधन के किसी सदस्य के पास से 200 करोड़ रुपये का काला धन मिलता है तो इसका मतलब है कि भाजपा नेताओं के पास भी एक लाख करोड़ का काला धन हो सकता है। कंग्रेसी सांसद धीरज साहु के आवास से बरामद नकदी की गिनती पांच दिन चौबीसो घंटे चली। नोट गिनने के लिए करीब 40 मशीनों का इस्तेमाल किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि देश में आयकर विभाग की किसी भी एक कार्रवाई के तहत बरामद यह सबसे बड़ी नकदी है। नोटों की गिनती के लिए आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों के करीब 80 लोगों की नौ टीमों ने रात-दिन काम किया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद रकम में अधिकतर नोट 500 रुपये मूल्य के हैं। बता दें कि धीरज साहु के ठिकानों से नकदी रकम मिलने के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। उसका साफ कहना है कि पार्टी का इन रुपयों से कोई लेना-देना नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments