
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण मुंबई के ताडदेव में तीन लुटेरों ने एक फ्लैट में बुजुर्ग दंपति के मुंह पर टेप चिपकाकर उनके घर में लूटपाट की। हालांकि इस दौरान बुजुर्ग महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह ताडदेव मेन रोड पर स्थित यूसुफ मंजिल इमारत में हुई। घटना के समय 70 वर्षीय सुरेखा अग्रवाल और उनके 75 वर्षीय पति मदन मोहन अग्रवाल फ्लैट में अकेले थे। कथित तौर पर लुटेरों ने दंपति के मुंह पर टेप चिपकाकर और उनके हाथ बांधकर लूट को अंजाम दिया। महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति घायल है। ताडदेव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा जब दंपति सुबह करीब छह बजे सैर के लिए अपने फ्लैट से बाहर निकल रहे थे, तभी तीन लुटेरे वहां पहुंचे। उन्होंने दंपति के मुंह पर टेप लगाया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद चोर फ्लैट से सोने के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। अधिकारी के अनुसार, आरोपियों के वहां से चले जाने के बाद पति किसी तरह फ्लैट के दरवाजे तक पहुंचा और अलार्म बटन दबाया, जिसके बाद सोसाइटी से एक शख्स उनकी मदद के लिए पहुंचा। हालांकि तब तक महिला बेहोश हो गई थी। बुजुर्ग महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दम घुटने से 70 वर्षीय महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।