
मुंबई। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़ा धोखाधड़ी मामला उजागर हुआ है, जिसमें एक सेवानिवृत्त बेस्ट कंडक्टर मोहन जाधव और उनके परिवार को लगभग 72 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। आरोप है कि तानाजी शिलिमकर और उनके बेटे कुशल ने एसबीआई, ठाणे नगर निगम और मुख्यमंत्री कोटे जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए और मोटी रकम ऐंठी। शिकायतकर्ता जाधव ने अपनी बेटी पूजा की नौकरी के लिए 5 लाख रुपये दिए थे, जिसके बाद फर्जी पत्र मिलने पर रिश्तेदारों ने भी विश्वास कर 28.55 लाख रुपये और चुकाए। मार्च 2022 से फरवरी 2023 के बीच आरोपियों ने इस तरह करीब 72 लाख रुपये वसूले। ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़ितों ने नियुक्ति पत्र में दिए पते पर जाकर पाया कि वहां कोई एसबीआई शाखा ही नहीं है। विरोध करने पर आरोपियों ने और पैसे की मांग की तथा धमकी दी कि अतिरिक्त भुगतान के बिना न तो नौकरी मिलेगी और न ही पैसा लौटाया जाएगा। फिलहाल मेघवाड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धन के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आशंका जताई जा रही है कि और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।