
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच सदस्यों को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि गिरोह का निशाना कोई बड़ा सेलिब्रिटी हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास ठाकुर उर्फ विक्की, सुमित कुमार दिलावर, श्रेयस यादव, देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है, जो राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, अंडरकवर एजेंटों से सूचना मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों के साथ मुंबई में मौजूद हैं। कार्रवाई के दौरान इनकी गिरफ्तारी हुई। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। करीब आठ महीने पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 7.6 बोर की बंदूक से चार राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें 11 हथियारबंद जवान, दो एस्कॉर्ट वाहन और विशेष सुरक्षा अधिकारी तैनात रहते हैं। इसके अलावा, जनवरी में सलमान खान के अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ बनाया गया और हाई-रेजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।