
ठाणे। भायंदर (पश्चिम) के स्टेशन रोड पर शनिवार शाम को एक चमत्कारी घटना ने लोगों को चौंका दिया। 40 वर्षीय रिक्शा चालक श्रीनिवास जायसवाल ने उस समय मौत को मात दे दी जब उनका ऑटो-रिक्शा एक विशाल पेड़ के नीचे पूरी तरह से तबाह हो गया। जायसवाल ने अपना ऑटो-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा किया और चाय पीने के लिए बाहर निकले ही थे कि अचानक एक बड़ा पेड़ उखड़कर उनके वाहन पर गिर गया। यह हादसा इतना भीषण था कि ऑटो-रिक्शा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वह धातु के टुकड़ों के ढेर में बदल गया। यदि जायसवाल वाहन के अंदर ही होते, तो उनका बचना लगभग असंभव था। पेड़ के गिरने से सड़क पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कटर मशीनों की मदद से पेड़ को हटाया और रास्ता साफ किया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, और कई लोगों ने इसे “दूसरी जिंदगी” पाने का उदाहरण बताया। इस घटना ने मीरा-भायंदर क्षेत्र में पेड़ों की खराब स्थिति को उजागर कर दिया है। इलाके में कई पेड़ और उनकी शाखाएं कमजोर होकर खतरनाक तरीके से झुकी हुई हैं, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। स्थानीय निवासियों ने मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि वृक्ष प्राधिकरण की ओर से नियमित निरीक्षण और छंटाई का अभाव है।