मुंबई। मुंबई के दादर स्थित योगी सभागृह में अखिल भारतीय ओसवाल जैन महासंघ और मरुधर का तहलका परिवार द्वारा आयोजित 2481वें ओसवाल वंश महोत्सव का 7वां वर्ष समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में 500-600 बंधुओं की उपस्थिति देखी गई। समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में रमेश कोठारी (बेंगलोर), के. के. तातेड (पूर्व उच्च न्यायाधीश और मानवाधिकार पंच अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार), आईआरएस निशांत समैया, सरोज समैया, और ओसवाल रत्न से सम्मानित घेवरचंदजी बोहरा शामिल हुए। समाज के गौरव से सम्मानित मनीष उगमराजजी गीरिया मेहता और मुख्य लाभार्थी श्री गौतमचंदजी बादरमलजी बालर परिवार का स्वागत शहनाई और शंखनाद के साथ किया गया। महोत्सव में आईआरएस जीतेश जैन, के.पी. शाह, पूखराजजी सिंघवी, और समाज के प्रमुख व्यक्तित्व सुकनराज परमार, प्रकाश चौपड़ा, पोपट बाफना, जगदीश मेहता, और सी.सी. डांगी ने समाज के विकास, विस्तार और जैन शासन की गरिमा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मोटिवेशनल स्पीकर शांतीलाल गुलेछा ने अपने प्रेरणादायक भाषण से उपस्थित बंधुओं को महत्वपूर्ण संदेश दिए और हंसी-मजाक के साथ माहौल को खुशहाल बनाया। समारोह में ओसवाल, पोरवाल, दिगंबर, श्वेतांबर, और तेरापंथी सभी जैन समुदाय के लोगों को एकता और एकजुटता का संदेश दिया गया। समारोह के दौरान समाज की दो प्रमुख लेखिकाओं, तनुजा लोढ़ा और संगीता बागरेचा का भी सम्मान किया गया। समारोह के सफल आयोजन के लिए राकेश मेहता, हसमुख मरलेचा, कमलेश रांका, सचीन जैन और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के समापन पर प्रवीण मेहता ने उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया और सभी को स्वादिष्ट भोजन का निमंत्रण दिया।