Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeCrime20 विवादित दंपतियों ने आपसी कलह भुलाकर साथ रहने का लिया निर्णय

20 विवादित दंपतियों ने आपसी कलह भुलाकर साथ रहने का लिया निर्णय

डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क द्वारा शनिवार को पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों को सुलझाने के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य परिवारों को टूटने से बचाना और दांपत्य जीवन में पुनः सामंजस्य स्थापित करना था। कार्यक्रम के दौरान परिवार परामर्शदाताओं और महिला हेल्प डेस्क की टीमों ने दंपतियों की काउंसलिंग की और उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए प्रेरित किया। सकारात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप 20 विवादित जोड़े आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने के लिए राजी हो गए। इनमें महिला थाना से 7, परिवार परामर्श केंद्र से 5, थाना फतेहपुर चौरासी और थाना सफीपुर से 2-2, जबकि थाना बांगरमऊ, थाना बेहटा मुजावर, थाना औरास तथा थाना बारासगवर से 1-1 जोड़े ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया। इस सराहनीय पहल में शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव (प्रभारी परिवार परामर्श समिति), डॉ. शशी रंजना अग्निहोत्री, डॉ. एस.के. पाण्डेय, प्रभा यादव, श्रीमती सबीहा उमर, श्री संजय चौरसिया, डॉ. अवसार अली, डॉ. सगीर अहमद और श्री शिवेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस टीम में हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह, उपनिरीक्षक मधु श्रीवास्तव, म.का. अंशु रानी, म.का. सोनम, म.का. सीमा, म.का. सुमन यादव, म.का. पूजा चौधरी, म.का.नीलम यादव, म.का. पूनम यादव तथा कमलेश कुमारी का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। इस पहल के माध्यम से उन्नाव पुलिस ने यह संदेश दिया है कि संवाद, संवेदना और सहयोग से न केवल कानूनी विवाद टाले जा सकते हैं, बल्कि परिवारों में स्थायी खुशियां भी लौटाई जा सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments