Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraनागपुर में शालीमार ट्रेन के २ डिब्बे पटरी से उतरे

नागपुर में शालीमार ट्रेन के २ डिब्बे पटरी से उतरे

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में शालीमार ट्रेन के दो डिब्बे इतवारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस बड़ी ट्रेन घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है बरहाल ट्रेन को फिर से ट्रैक पर लाने का काम शुरू हुआ यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज मंगलवार दोपहर करीब २ बजकर १० मिनट की है, जब ट्रेन इतवारी से कविनगर लाइन पर क्रॉस कर रही थी। उसी दौरान अचानक ए१ और ए२ कोच के पटरी से उतर गए तुरंत ट्रेन को रोका। बताया जा रहा है कि,यात्री खाना खा कर बैठे ही थे की ये हादसा हो गया. जिसके बाद यात्रियों में काफी दहशत फैल गई। हादसा ट्रेन की धीमी रफ्तार के दौरान हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रेन को फिर से ट्रैक पर लाने का काम शुरू कर दिया। शाम तक हालात काबू में कर लिए और ट्रेन को फिर से पटरी पर ला दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments