
पालघर। पालघर जिले के विरार में बुधवार रात करीब 12:05 बजे हुए इमारत हादसे ने पूरे राज्य को शोकाकुल कर दिया। इस दुर्घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की और कहा कि सरकार इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह घोषणा अपने आधिकारिक सीएमओ एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एनडीआरएफ की मदद से पिछले 48 घंटों से बचाव अभियान चल रहा है और इसे अगले कुछ घंटों में समाप्त होने की संभावना है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी मशीनरी से मलबा हटाने का कार्य जारी रहा, जबकि चिकित्सा टीमें घायलों को तत्काल देखभाल प्रदान कर उन्हें अस्पतालों में भर्ती कर रही हैं। जांच में सामने आया है कि यह इमारत एक दशक से भी पहले बनाई गई थी और अनधिकृत एवं संरचनात्मक रूप से अस्थिर थी। पालघर जिले में अवैध निर्माणों को लेकर लगातार चेतावनियाँ दी जाती रही हैं, लेकिन कम आय वाले परिवारों के पास किफायती विकल्पों की कमी के चलते वे ऐसी असुरक्षित इमारतों में रहने को मजबूर हैं। विरार की यह त्रासदी एक बार फिर मुंबई के विस्तारित उपनगरों में अवैध निर्माणों और ढहती इमारतों के खतरे को उजागर करती है। यद्यपि घोषित मुआवजा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करेगा, लेकिन असुरक्षित आवासों की समस्या अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।