
बुलढाणा। एक हृदयविदारक घटना में, 16 वर्षीय अथर्व तायडे ने अपनी मां द्वारा मोबाइल फोन न दिलाए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना रविवार दोपहर तिसगांव के पास स्थित कावड़िया पहाड़ी पर हुई, जिसने पूरे वालुज क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। मूल रूप से बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद निवासी अथर्व तायडे अपने परिवार के साथ वालुज के साजापुर शिवार इलाके में रह रहा था। वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और इसके लिए नियमित प्रशिक्षण भी ले रहा था। सूत्रों के मुताबिक, अथर्व कई दिनों से अपनी मां से मोबाइल फोन दिलाने की जिद कर रहा था, लेकिन मां द्वारा मना किए जाने पर वह बेहद परेशान हो गया। रविवार दोपहर, भावनात्मक रूप से आहत अथर्व सीधे कावड़िया पहाड़ी पर चढ़ गया और ऊंचाई से छलांग लगा दी। वहां मौजूद स्थानीय लोगों- अतुल अडे और स्वप्निल पवार ने गंभीर रूप से घायल अथर्व को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही वालुज एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक सलीम शेख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक संवाद और डिजिटल ज़रूरतों को लेकर समाज में एक बार फिर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है। स्थानीय लोगों और मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी स्थितियों में माता-पिता को बच्चों के साथ संवाद बढ़ाने और उन्हें भावनात्मक सहारा देने की आवश्यकता है, ताकि छोटी बातों को लेकर जान गंवाने जैसी त्रासदियां न हों।