नई दिल्ली। महाराष्ट्र के 12 और गोवा के 2 ऐसे कुल 14 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक 76वें गणतंत्र दिवस की परेड के लिए कर्तव्यपथ और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कड़ी ठंड के बीच अभ्यास कर रहे हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एनएसएस के अभ्यास शिबिर की शुरुआत की गई है। इस शिविर में देशभर से 200 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। ये स्वयंसेवक योग, कवायद, परेड अभ्यास, बौद्धिक सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। महाराष्ट्र के स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्य में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों को प्रस्तुत किया। इसके अंतर्गत “मकर संक्रांति का महाराष्ट्र में महत्व” नामक प्रस्तुति को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, 10 से 12 जनवरी के बीच सभी शिबिरार्थियों ने भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी भाग लिया। यह शिबिर 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जहां हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विविध कार्यक्रमों का अभ्यास हो रहा है। महाराष्ट्र से एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ आए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी.एन. पुरंदरे (कला), श्रीमती एस.जी. गुप्ता (वाणिज्य), श्रीमती एस.ए.मिठाईवाला (विज्ञान महाविद्यालय), और लोनावला कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. पवन शिंगारे ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के विद्यार्थी शामिल
महाराष्ट्र से आए 12 एनएसएस स्वयंसेवकों में से 11 कर्तव्यपथ की मुख्य परेड में शामिल होंगे। सभी स्वयंसेवक राज्य के विभिन्न कॉलेजों से हैं: जिसमें तेजस सोनसरे, सिटी प्रीमियर कॉलेज, हरीओम इंगले, श्रीमती जी.जी. खडसे कॉलेज, मुक्ताईनगर, जलगांव, स्वरूप ठाकरे, एनवीपी मंडल्स आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस कॉलेज, निफाड़, लासलगांव, नासिक, गुरु प्रसाद सतोने, बजाज कॉलेज ऑफ साइंस, वर्धा, आदित्य चंदोला, केसी कॉलेज, मुंबई, राहुल धर्मराज, विद्यालंकार स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मुंबई, कविता शेवरे, केटीएचएम कॉलेज, नासिक, वेदिका राजेमाने, भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन, पुणे, पूजा बोंडगे, हुजूरपागा श्रीमती दुर्गाबाई मुकुंदास महिला विज्ञान महाविद्यालय, पुणे, सुनीता उंद्या, महात्मा फुले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, तलोड़ा, अभिज्ञा मानुरकर, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, धर्माबाद, लीना आठवले, श्री आरएलटी कॉलेज ऑफ साइंस, अकोला।
गोवा से दो स्वयंसेवक इस शिविर में शामिल हैं। विद्या प्रबोधिनी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एजुकेशन कंप्यूटर एंड मैनेजमेंट, परवरी के फाल्गुन प्रियोळकर और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स, खंडोला की अक्षता कलासगौदर। इस शिविर में शामिल 200 स्वयंसेवकों में से 148 कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड करेंगे। यह दल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगा।