Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedभागशाला मैदान डोंबिवली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

भागशाला मैदान डोंबिवली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

ठाणे। ठाणे जिले के नजदीक डोंबिवली (पश्चिम) के भागशाला मैदान (स्टेशन से 5 मिनट की दूरी पर) में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 से सोमवार, 7 अप्रैल 2025 तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुफ्रीभारंभ भूमि पूजन से किया गया। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में, डोंबिवली गायत्री परिवार की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती संध्याताई डोंबिवलीकर, अनंत प्रसाद त्रिपाठी, आशीष कुमार सिंह, जयवंत झुंझारराव के संयोजन तथा शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों की उपस्थिति में संपन्न होगा। गायत्री धाम प्रतापगढ़ के आचार्य राजेश पांडे एवं राष्ट्रीय कवि अनिल कुमार राही ने कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ 4 अप्रैल को कलश शोभायात्रा, शांतिकुंज गायत्री द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी, गरबा, आरती एवं प्रसाद के साथ होगा। 5 अप्रैल को देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, संस्कार (जनेऊ) एवं संगीत प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। 6 अप्रैल को देव पूजन के साथ 11,111 दीप प्रज्वलन एवं अतिथि सम्मान समारोह होगा, जबकि 7 अप्रैल को देव पूजन, गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजकों ने मुंबई, नवी मुंबई एवं ठाणे महानगर के नागरिकों तथा गायत्री परिवार से जुड़े सभी भाइयों, माताओं एवं बहनों से इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments