
मुंबई। गणेशोत्सव समारोह से लौट रहे मुलुंड (पश्चिम) निवासी 56 वर्षीय शेयर ट्रेडिंग व्यवसायी अभय मेटकर के साथ तीन अज्ञात लुटेरों ने 5.10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए। यह घटना 27 अगस्त, 2025 की रात अमर नगर के पास हुई, जब मेटकर अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर में भांडुप से घर लौटते समय शौच के लिए सड़क किनारे रुके थे। मेटकर ने बताया कि अचानक तीन मोटरसाइकिल सवार युवक पहुंचे और उन्हें घेर लिया। एक ने उनके गले से सोने की चेन (60 ग्राम, लगभग 3 लाख रुपये) छीनी, दूसरे ने दाहिने हाथ से सोने का कंगन (25 ग्राम, 1.25 लाख रुपये) और दो अंगूठियां (कुल 17 ग्राम, 85,000 रुपये) निकाल लीं। तीसरे आरोपी ने पीठ पर नुकीली वस्तु दबाकर उन्हें डराया और उनका बायां हाथ पकड़ा। हमले के बाद तीनों हमलावर स्पोर्ट्स बाइक पर फरार हो गए। लूटे गए आभूषणों का कुल वजन लगभग 102 ग्राम और अनुमानित कीमत 5.10 लाख रुपये बताई गई है। मेटकर ने बाद में अपनी पत्नी को घटना की जानकारी दी और अपने मित्र राजेश थापर के साथ मुलुंड पुलिस स्टेशन पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। भांडुप पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।