
मुंबई। पालघर जिले के बोईसर रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। वन मंत्री एवं पालघर के पालकमंत्री गणेश नाईक ने निर्देश दिए कि निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियां — रेलवे विकास निगम, लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी), और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफ़सीसीआईएल)- आपस में समन्वय स्थापित करें, ताकि परियोजना शीघ्र गति से पूरी की जा सके। बोईसर रेलवे समपार फाटक को बंद कर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण के संबंध में सह्याद्री अतिथि गृह, मुंबई में बुधवार को वन मंत्री गणेश नाईक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद डॉ. हेमंत सावरा, विधायक राजेंद्र गावित और विलास तारे, पालघर की जिलाधिकारी इंदुमती जाखड़, डीएफ़सीसीआईएल के महाप्रबंधक विकास कुमार, रेलवे विकास निगम तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान नागरिकों की ओर से यह मांग रखी गई कि बोईसर रेलवे फाटक को बंद करके वहां रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा अंडरपास का निर्माण किया जाए, जिससे आवागमन में सुविधा हो और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। हालांकि फ्लाईओवर के प्रारंभिक डिज़ाइन का कुछ आदिवासी गांवों ने विरोध किया था। इसे ध्यान में रखते हुए मंत्री गणेश नाईक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों की सुविधा और स्थानीय भूगोल को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर का संशोधित डिज़ाइन तैयार किया जाए। बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण के लिए लगभग 125 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जिसमें से राज्य सरकार से 62.50 करोड़ रुपये का योगदान अपेक्षित है। इस पर मंत्री नाईक ने तत्काल लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले से फोन पर चर्चा की और आवश्यक निधि की मांग की। मंत्री भोसले ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए वन मंत्री नाईक से शीघ्र प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद डॉ. हेमंत सावरा और विधायक राजेंद्र गावित व विलास तारे ने भी नागरिकों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि रेलवे फ्लाईओवर का डिज़ाइन जनसुविधा के अनुरूप संशोधित किया जाए। मंत्री गणेश नाईक ने कहा कि सरकार नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा बोईसर का अंडरपास और फ्लाईओवर कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।