
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी एक नौसैनिक ने आईएनएसवी कौंडिन्य नामक पुरातन युद्धपोत के चालक दल में शामिल होकर इतिहास रच दिया। इस मेधावी एवं निडर युवक ने बीते सोमवार को चालक दल के साथ पोरबंदर गुजरात से मस्क़त ओमान के लिए निर्धारित मिशन पर रवाना होकर नगर और जिले का नाम रोशन कर दिया। इस मौके पर भारत में ओमान के राजदूत ईसा सालेह अल शिबानी भी मौजूद रहे। मोहल्ला कटरा निवासी कृष्ण मुरारी द्विवेदी के बेटे हर्षित द्विवेदी ने प्राथमिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा नगर के ही आरआरडीएस इंटर कालेज से प्राप्त की है। वर्ष 2016 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करते ही इस मेधावी छात्र ने अपनी मेहनत के दम पर ‘डायरेक्ट एंट्री’ के माध्यम से भारतीय नौसेना में स्थान प्राप्त किया। करीब 9 साल की सेवा के बाद वह प्राचीन विरासत बगैर कील के नौसेना पोत आईएनएसवी कौंडिन्य “स्टिच्ड-प्लैंक” के 18 सदस्यीय चालक दल में शामिल हो गए और बीते सोमवार को इस पुरातन जहाज के जरिए पोरबंदर से मस्क़त तक की करीब 1400 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना हो गए। नौसैनिक हर्षित ने इस यात्रा पर जाने के पहले दूरभाष पर जानकारी दी कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दो हजार वर्ष पुरानी भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां सुमन द्विवेदी और पिता कृष्ण मुरारी द्विवेदी तथा गुरुजनों को दिया है। मंगलवार की सुबह हर्षित की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की खबर मिलते ही नगर एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग उनके आवास पहुंचे और नौसैनिक के माता-पिता का मुंह मीठा कराया। साथ ही पोत के चालक दल के लिए परमात्मा से सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की।



