
मुंबई। मुंबई के गोरेगांव में एक कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कारोबारी से 25 लाख रुपये और एक किलो सोना वसूलने की मांग की। पीड़ित ने तुरंत गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया और कहा कि उसे कारोबारी से यह वसूली करने का “ठेका” मिला है। हाल के दिनों में मुंबई में इस गिरोह का नाम कई धमकी भरे मामलों में सामने आया है। इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमकियाँ दी गई थीं और उनके कनाडा स्थित कैफ़े पर गोलीबारी की घटना हुई थी। अब एक और कारोबारी को धमकी मिलने से स्थानीय व्यापारिक जगत में भय का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।