Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपिंपरी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी, दो गिरफ्तार

पिंपरी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी, दो गिरफ्तार

पुणे। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत और फाइनल में प्रवेश के बाद, पिंपरी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने पिंपरी वॉलीबॉल ग्राउंड के ओपन हॉल में एक संदिग्ध को पकड़ा, जबकि एंटी-गुंडा स्क्वॉड ने साधु वासवानी पार्क के पास रविकिरण सोसाइटी में छापा मारकर दूसरे आरोपी को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोमी सुरेश नेहलानी (37, निवासी डेयरी फार्म रोड, पिंपरी) और नरेश परसाराम तोलानी (39, निवासी रविकिरण सोसाइटी, पिंपरी) के रूप में हुई है। वहीं, पिंपरी निवासी निल्लू उर्फ नीलेश राम रखियानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार, कांस्टेबल बाबा को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नरेश तोलानी अपने घर से भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है। इसके बाद पुलिस ने रविकिरण सोसाइटी में उसके घर पर छापा मारा, जहां सब-इंस्पेक्टर जगताप ने तोलानी को सट्टा लगाने के लिए मोबाइल फोन, नोटबुक और पेन का इस्तेमाल करते हुए पाया। एक अन्य मामले में, अंमलदार रामदास यशवंत मेरगल ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। गश्त के दौरान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कदम को क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिंपरी वॉलीबॉल ग्राउंड के खुले हॉल में रोमी नेहलानी को मैच देखते हुए मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाते हुए पकड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments