भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाने वाला रक्षाबंधन हर किसी के लिए खास होता है.
वैसे तो बाजार में राखियों की कमी नहीं है लेकिन अगर आप अपने हाथों से भाई के लिए राखी बनाएंगी तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी
घर पर राखी बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती, तो चलिए जानते हैं कि कैसे कुछ ही स्टेप्स में घर पर बना सकते हैं राखी
राखी बनाने के लिए रेशम का धागा, कुछ मोती, वेलवेट पेपर, चिपकाने के लिए ग्लू, आदि चाहिए होंगे
सबसे पहले रेशम के धागों की कम से कम आठ लेयर निकाल लीजिए. लंबाई इतनी रखिए कि कलाई के साइज के हिसाब से सही बैठे
रेशम के धागो को चोटी की तरह गूथ लीजिए और इसके सिरों पर थोड़ा सा धागा बांधते हुए सफाई से गांठ लगा दीजिए