उरी... की बच्ची हो गई बड़ी

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मॉम' और छतरीवाली' में काम कर अपनी अदाकार से लोगों का दिल जीत लिया है.

 फिल्म 'छतरीवाली' में उनकी अदाकारी को भी क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा.

 रीवा की उम्र को लेकर काफी संशय बना हुआ है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह अभी 13 साल की हैं.

लेकिन उनका लुक और पर्सनैलिटी देखकर ऐसा नहीं लगता है. इसे लेकर वह विवादों में घिरी रहती हैं.

 हम आपको रीवा अरोड़ा की डेथ ऑफ बर्थ, बर्थ प्लेस और रीयल एज बताने जा रहे हैं.

रीवा अरोड़ा का जन्म 1 फरवरी 2006 को हुआ. वह अभी 17 साल की हो गई हैं. रीवा दिल्ली में पली बढ़ी हैं.

रीवा अरोड़ा की हाइट को लेकर भी खूब ट्रोल किया गया, रीवा की रियल हाइट 5 फुट 2 इंच है.